हल्द्वानी- इस इलाके में रहने वाले पूर्व सैनिक की हुई होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, दो गिरफ्तार ,पूछताछ जारी

ख़बर शेयर करें

नैनीताल पुलिस के द्वारा लाल कुआं होटल में हुए हत्याकांड खुलासा किये अभी 24 घंटे नहीं बीते थे वही हल्द्वानी क्षेत्र में एक और होटल में रुके एक पूर्व सैनिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर सामने आ गई बता दे कि मृतक के साथ उसके मामा और उसके एक रिश्तेदार होटल में रुका हुआ था जिन्हें पुलिस ने कस्टडी में ले लिया है उनसे पूछताछ की जा रही है वहीं लाश को कब्जे में लेकर पुलिस के द्वारा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पता चला है कि 40 वर्षीय पूर्व सैनिक सुरेश सिंह पुत्र केसर सिंह भट्ट कॉलोनी हल्द्वानी निवासी हैं। वह सोमवार को कपकोट बागेश्वर निवासी मामा नरेंद्र सिंह पुत्र भगवत सिंह और एक अन्य रिश्तेदार के साथ सरस मार्केट के पास में एक होटल में रुके थे।

Ad
Ad

सभी का होटल में पार्टी करने का प्लान था। पार्टी चल रही थी, इसी दौरान करीब देर रात 12:30 बजे सुरेश सिंह के मुंह से झाग आने लगा। सुरेश सिंह को अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले की सूचना मंगल पड़ाव चौकी को दी गयी मंगल पड़ाव चौकी प्रभारी देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि मृतक सुरेश सिंह दानू सेना से रिटायर हो गए हैं। उनका भट्ट कॉलोनी में घर है। पुलिस ने होटल में मौजूद दोनों रिश्तेदारों को हिरासत में लिया है और पूछताछ चल रही है। पूर्व सैनिक की मौत के बाद बीवी और बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है और परिवार में कोहराम मच गया है पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा।