हल्द्वानी: राह चलते शादीशुदा महिला से छेड़‌छाड़,समझाने पर हथियार दिखाकर दी धमकी…

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी- सोशल मीडिया पर ब्लॉक किया तो शोहदे (युवक) ने शादीशुदा महिला को सरेराह पीछा कर परेशान करने लगा। जिसके बाद महिला ने पति को घटना के जानकारी दी, तो युवक ने दोनों से मारपीट कर धमकी दे डाली। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

Ad

पुलिस के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि वह एक शोरूम में काम करती है और सोशल मीडिया पर ब्लॉग और वीडियो बनाती है। कुछ समय पहले उसके वीडियो देख कर जवाहर नगर, वार्ड-14 वनभूलपुरा निवासी आजम सैफ नाम का युवक लाइक और कंमेंट करने लगा।

आरोप है कि कुछ समय बाद वह महिला को अश्लील मैसेज भेजने लगा। इस पर महिला ने उसे ब्लॉक कर दिया। इसके बाद आरोपी ने दूसरी आईडी बनाकर फिर से महिला को परेशान करना शुरू कर दिया।

पीड़ित महिला के अनुसार, बुधवार को वह शोरूम से घर जा रही थी। रास्ते में आरोपी अश्लील कमेंट करने लगा। महिला जैसे तैसे किसी तरह घर पहुंची और सारी बात अपने पति को बताई।

जिसके बाद दंपति आरोपी को समझाने के लिए गए, लेकिन बात समझने की बजाए आरोपी उन्हें धारधार हथियार दिखाकर धमकाने लगा। इसके बाद पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर दी। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है