हल्द्वानी: तेज रफ्तार कार का कहर एक बार फिर जारी, कार की टक्कर से व्यक्ति हुआ गंभीर घायल (वीडियो)

हल्द्वानी: शहर में तेज रफ्तार वाहन चालकों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। कमलुवागांजा रोड पर बीती दो दिन पहले शाम के समय एक बार फिर एक व्यक्ति को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल की पहचान रॉयल इंक्लेव निवासी महेंद्र अधिकारी के रूप में हुई है,
Video-https://www.instagram.com/reel/DQUcHusj85p/?igsh=MTFmcG91Nnpqcnl5dg==
जिन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज जारी है।जानकारी के मुताबिक महेंद्र अधिकारी एक निजी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से सामान खरीदकर सड़क पार कर रहे थे कि इस दौरान UK18L5757 नंबर की तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। परिजनों ने मामले में पुलिस को तहरीर दी है।थाना प्रभारी दिनेश जोशी के अनुसार पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन चालक की तलाश कर रही है।गौरतलब है कि दो दिन पूर्व ही देवलचौड़ क्षेत्र में तेज रफ्तार थार की टक्कर से एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी। लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों से शहरवासियों में रोष है। लोगों का कहना है कि अनियंत्रित वाहन चालकों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस को कड़े कदम उठाने होंगे ताकि ऐसे हादसों पर रोक लग सके
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें


ब्रेकिंग-पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल कई आईपीएस और पीपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर, नैनीताल पुलिस के होंगे ये नए कप्तान