हल्द्वानी -तेंदुए ने किया महिला पर हमला पलटवार कर दराती से तेंदुए को भगाया ,लगे40 टाके

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉटकॉम

Ad
Ad

कहा जाता है मदद ए मर्दा मदद ए खुदा यानी कि अगर आप अपनी मदद खुद करोगे अथवा बहादुरी दिखाओगे तो भगवान भी आपकी मदद कर देते हैं ऐसा ही एक वाक्य हल्द्वानी के दमुआ ढुंगा क्षेत्र से सटे हुए शिवपुरी का है। यह घटना रविवार की है।

जहां एक ग्रामीण महिला लीला लटवाल जंगल में घास लेने गई थी उस पर तेंदुए ने हमला कर दिया और वह उसे सिर के बल घसीटते हुए 10 मीटर तक ले गया लेकिन इस बीच महिला ने हिम्मत नहीं हारी और अपने हाथ की दराती से लगातार तेंदुए के सिर पर वार करती रही तेंदुए को इस तरह के पलटवार की उम्मीद नहीं रही और वह दरती के वारू से घबराकर भाग गया।

इस बीच महिला उठ खड़ी हुई और लहूलुहान होने के बावजूद उसने अपनी ओर घूरते हुए तेंदुए को लगातार पत्थरों से वार करती रही तेंदुआ आखिरकार उसकी हिम्मत के आगे हार मानकर जंगल की ओर चला गया इस बीच महिला ने अपने साथ आई महिलाओं मंजू और राधा को आवाज लगाई तो वह उसके पास आए उन्होंने उसकी हालत को देखते हुए वह उसे किसी तरह से सड़क पर ले आए और वहां से टेंपो कर उसे भेज रसाल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसके सिर तथा पीठ के कई हिस्सों पर 40 टांके लगाए।

महिला के बेटे अक्षय लटवाल ने बताया कि अब उसकी मां की तबीयत ठीक है तथा वह खतरे से बाहर है फतेहपुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी केआर आर्य ने कहा कि महिला की हालत ठीक है तथा विभाग द्वारा उसे मदद पहुंचाई जा रही है इधर ग्रामीणों ने क्षेत्र में लगातार तेंदुए की उपस्थिति दिखाई देने तथा ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है तथा वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाए जाने की मांग की। लीला लटवाल पत्नी घनश्याम लटवाल की बहादुरी के के चर्चे आज पूरे क्षेत्र में आम लोगों की बातचीत में छाए रहे।