हल्द्वानी-सैन्ट पॉल्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में चल रहे समरकैंप का हुआ समापन
सैन्ट पॉल्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में दिनांक 20 मई से चल रहे समरकैंप का समापन समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ। समर कैंप समापन के मुख्य अतिथि निर्वतमान महापौर नगर निगम हल्द्वानी डॉ जोगेन्द्र पॉल सिंह रौतेला रहे जबकि विशिष्ठ अतिथि निर्वतमान पूर्व पार्षद विपिन जोशी रहे। डॉ जोगेन्द्र पॉल सिंह रौतेला द्वारा समरकैंप के दौरान छात्र-छात्राओ द्वारा बनाएं गए ऐपण, पेन्टिगंस, वेस्ट मेटेरियल से बनी वस्तुएं, योगा एवं तायक्वोंडो का अवलोकन किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत प्रबन्धन सदस्य नरेन्द्र शाह एवं प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह द्वारा किया गया।
समापन समारोह में छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग आकर्षक नृत्य प्रस्तुतियां दी गयी जबकि विद्यालय की नृत्य शिक्षिका पूजा काराकोटी, संगीत अध्यापक हिमांशु जोशी, नृत्य प्रशिक्षिका रिया नेगी के साथ विद्यालय शिक्षिका श्रीमती बिन्दु बिष्ट, श्रीमती कमला मेलकानी ने अपनी प्रस्तुतिया दी। अपने उद्बोधन में डॉ जोगेन्द्र पॉल सिंह रौतेला द्वारा समरकैंप में बच्चो द्वारा सीखकर बनाई गई वस्तुओ की सराहना की गयी एवं रंगारंग प्रस्तुतियों की मुक्त कंठ से प्रशन्शा की गयी उन्होने कहा की इस तरह के शिविर बच्चे के सर्वांगीण विकास में अहम भुमिका निभाते है।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती बीना मिजा एवं श्रीमती सुधा गायन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। अतिथियों को विद्यालय के कला अध्यापक विशाल चन्द्रा द्वारा बनाए गए स्मृती चिन्ह भेट किए गए। समर कैंप की आख्या प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह द्वारा प्रस्तुत की गयी। स्वागत उद्बोधन प्रबन्धन सदस्य नरेन्द्र शाह द्वारा किया गया जबकि धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय निदेशिका जरीना रोल्स्टन द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय समन्वयक डी०सी०एस० बिष्ट, श्रीमती अर्चना सती तायक्वोंडो प्रशिक्षक कृष्णा सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें