हल्द्वानी -यहां 7 साल की मासूम के साथ हुई घिनौनी हरकत,खेत में मिली बेहोश, जांच में जुटी पुलिस

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी शहर में दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। नीलियम कॉलोनी क्षेत्र में सात साल की एक मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की वारदात सामने आई है। बच्ची आज बुधवार सुबह खेत में बेहोशी की हालत में मिली, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र की टीपी नगर चौकी अंतर्गत बताई जा रही है। सूचना मिलते ही ट्रांसपोर्ट पुलिस चौकी की टीम, फोरेंसिक विशेषज्ञ और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की बारीकी से जांच की।

Ad

टीपी नगर चौकी इंचार्ज के नेतृत्व में पुलिस ने पीड़िता और उसकी मां से थाने में पूछताछ शुरू कर दी है। पीड़ित बच्ची की मां ने बताया कि वह रात में बच्ची के साथ सो रही थीं, लेकिन सुबह नींद खुलने पर बच्ची बिस्तर से गायब थी। बच्ची के मुँह और शरीर पर कई जगह निशान हैं, परिवार द्वारा तत्काल पुलिस को सूचित किया गया। बच्ची का परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले का रहने वाला है, जो हाल में हल्द्वानी के नीलियम कॉलोनी में रहकर खेतीबाड़ी का काम करता है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है।

मां के अलावा परिवार के अन्य सदस्य भी इस घटना को छुपाने का प्रयास कर रहे हैं, और घर में चोरी होने की बात कह रहे थे, मौके पर मौजूद पुलिस भी मामले को स्पष्ट नहीं कर रही थी पुलिस का कहना था जांच के बाद ही मामले में विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी। क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है। वहां मौजूद लोगों ने कहा आरोपी को जल्दी पकड़ना चाहिए। उसे नहीं पकड़ा जाता है तो वह फिर किसी और घटना को अंजाम दे सकता है। जब हमारी टीम ने मामले में एसपी सिटी और कोतवाली प्रभारी से मामले को जानना चाहा तो उन्होंने फ़ोन कॉल रिसीव नहीं किया।