हल्द्वानी पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध स्मैक एवं हथियारों के साथ चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

अंकुर सक्सेना।। हल्द्वानी में आज पुलिस सभागार में पुलिस के द्वारा लाखों की अवैध स्नेक और अवैध हथियारों के बरामद करने को लेकर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया था जिसमें नैनीताल एसएससी के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों में थाना अध्यक्ष मुखानी रमेश बोहरा के नेतृत्व में थाना पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई की गई तथा पुलिस को अवैध स्मैक तस्करों की मुखबिर के द्वारा सूचना दी गई थी जिसके बाद पुलिस ने सूचना पर दबिश देकर संबंधित आरोपी को संतोषी माता मंदिर के पास लाल डाँठ रोड थाना मुखानी स्थित निवास के पास से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।

Ad
Ad

जिसमें से आरुषि रामचरण उत्तर प्रदेश में होमगार्ड में कार्यरत हैं जो कि आरोपी प्रेमपाल मौर्य के साथ उत्तर प्रदेश से आकर हल्द्वानी निवासी आरोपी जाहिद के साथ सांठगांठ कर अवैध स्मैक तस्करी करता था। मकान मालिक राम अवतार जो हल्द्वानी क्षेत्र में ठेकेदारी करता है उसके घर में रुक कर स्मैक बेचने की योजना बना रहे थे इसके बाद पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली और पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया और मौके पर राम अवतार के घर की तलाशी लेने पर अवैध तमंचा गुप्ती पंप एक्शन गन एवं कारतूस भी बरामद किए,

इस मामले में पुलिस को पहली घटना में प्रेमपाल मोर्य सन ऑफ शिवचरण निवासी ग्राम सिंगरा तहसील व थाना मीरगंज बरेली उत्तर प्रदेश के कब्जे से 73.26ग्राम अवैध स्मैक व दूसरे आरोपी रामचरण सन ऑफ स्वर्गीय मोतीराम निवासी फतेहगंज थाना फतेहगंज बरेली के कब्जे से 34.80 ग्राम अवैध इसमें एवं तीसरे आरोपी झांसी तहसील सन ऑफ मोहम्मद इसाक निवासी हुरहुरी तहसील व थाना मीरगंज यूपी जोकि हल्द्वानी के ओम पाल मोर्य निवासी जीतपुर ट्रांसपोर्ट नगर हल्द्वानी में रहता था इसके पास से पुलिस को 31. 16 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जो कि कुल मिलाकर 139.22 ग्राम स्मैक है। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है

वहीं इसी घटनाक्रम के तहत दूसरे मामले में पुलिस के द्वारा घटनास्थल के समीप स्थित नरसरी के पास से अभियुक्त राम अवतार मौया पुत्र रोशन लाल निवासी भिटौरा थाना फतेहगंज पश्चिमी जनपद बरेली उत्तर प्रदेश के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर 02 अदद जिन्दा कारतूस तथा 01 अदद गुप्ती लोहा स्टील तथा 01 अदद पम्प एक्सन गन 12 बोर मय 22 जिल्ला कारतूस बरामद की जिसके बाद पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। एसएसपी नैनीताल के द्वारा पुलिस एवं एसओजी टीम को ₹5000 नगद इनाम देने की घोषणा की गई।

पुलिस के द्वारा बरामद किया गया माल

01 अदद तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतुस । 01 अदद गुप्ती लोहा स्टील

01 अदद पम्प एक्सन गन 12 बोर मय 22 जिन्दा कारतूस ( नाजायज )

घटनास्थल मे आरोपी रामअवातर के घर संतोषी माता मंदिर के पास लालडा रोड, थाना मुखानी जिला नैनीताल।

पुलिस टीम-

01- SO रमेश सिंह बोहरा, थाना मुखानी ।

02- उ0नि0 सोमेन्द्र सिंह, थाना मुखानी

03- कानि0 969 ना०पु० रणवीर सिंह थाना मुखानी ।

04- कानि0 857 ना०पु० धैर्य सुगड थाना मुखानी ।

05 हे० कानि0 143 ना०पु० कुन्दन कठायत एस०अ०जी० ।

06 हे० कानि0 194 ना०पु० त्रिलोक सिंह.. एस०अ०जी० ।

07- कानि0 508 ना०पु० भानू प्रताप, एस०ओ०जी० । ।

08- कानि0 11 ना०पु० अशोक सवत, एस०ओ०जी० ।।

09- कानि0 416 ना०पु० दिनेश नगरकोटी, एस० ओ० जी०।