हल्द्वानी पुलिस ने बड़ी मछली समेत उसके गुर्गे को किया गिरफ्तार, लाखों की स्मैक बरामद
हल्द्वानी।यहाँ पुलिस ने स्मैक कारोबार से जुड़ी बड़ी मछली समेत उसके गुर्गे को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से भारी मात्रा में स्मैक बरामद की गई है। एसएसपी ने टीम को ईनाम की घोषणा की है।एसएसपी पंकज भट्ट ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात मुखानी थाना पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी। इस बीच गैस गोदाम रोड में कुछ युवक संदिग्धावस्था में खड़े दिखाई दिए। जो पुलिस के वाहन को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। शक होने पर पुलिस कर्मियों ने
घेराबंदी कर एक युवक दबोच लिया। तलाशी में उसके कब्जे से 110 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम कैलाश शर्मा उर्फ चीमा पुत्र स्व. जगदीश शर्मा निवासी अम्बिका धर्म कांटा वाली गली मोतीनगर, गैस गोदाम रोड बताया।
तस्कर ने बताया कि वह उक्त स्मैक को गांधीनगर खिचड़ी मोहल्ला में रहने वाले आनन्द चन्द्रवंशी पुत्र स्व. राधेलाल से खरीद कर लाता है और पुड़िया बनाकर बेचता है। एक पुड़िया दो सौ रूपये में बेचने पर उसे 50 रूपये कमीशन मिलता है। इस जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुख्य सप्लायर को भी गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए मुख्य सप्लायर आनन्द चन्द्रा पुत्र स्व. राधे लाल चन्द्रा निवासी गांधीनगर को सत्यनारायण मंदिर गली स्थित एक डेयरी से 12.20 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह इस स्मैक को गुड्डू भाई विरायानी वाले निवासी आवास विकास पुलिस चौकी के पीछे रुद्रपुर से खरीद कर लाया है और उसे यहां बेचने की फिराक में था।
पुलिस टीम मुखानीः-
- रमेश बोहरा, थानाध्यक्ष मुखानी।
- राजवीर सिंह नेगी, एस0ओ0जी0 प्रभारी।
- म0उ0नि0 प्रीति0, चौकी प्रभारी आर0टी0ओ0 हल्द्वानी।
- हे0कानि0 त्रिलोक सिंह, एस0ओ0जी0।
- हे0कानि0 सोबन सिंह, थाना मुखानी।
- कानि0 अशोक रावत, एस0ओ0जी0।
- कानि0 दिनेश नगरकोटी, एस0ओ0जी0।
- कानि0 भानू प्रताप ओली, एस0ओ0जी0।
- कानि0 अनिल गिरी, एस0ओ0जी0।
- कानि0 गोविन्द जीना, थाना मुखानी।
पुलिस टीम कोतवाली हल्द्वानीः-
- धर्मेन्द्र कुमार, चौकी प्रभारी हीरानगर।
- हे0कानि0 नारायण चौकी हीरानगर।
पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा पुलिस टीमों को ₹5000/-रू0 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें