हल्द्वानी- पाल कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट पर्वतीय क्षेत्र में आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं के शिक्षा के लिए कर रहा यह काम

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी शिक्षा के क्षेत्र बढ़ते कदम में, 2008 में नारायण पाल द्वारा स्थापित पाल कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनजमेंट न्यूतम शुल्क पर शिक्षा का उद्देश रखा था ,जिससे पर्वतीय क्षेत्र के आर्थिक रूप से पिछड़े छात्र छात्राएं को एक अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके इस पर पाल कॉलेज में बी बी ए बीसीए बायो टेक बीएड होटल मैनेजमेंट व बी कॉम ऑनर्स के परिक्रम चलाए जा रहे हैं छात्र छात्रों को कौशल पूर्ण व्यावारिक एवं क्रियाशील रोजगार परख शिक्षा प्रदान करने के लिए शिक्षको को फेकल्टी डेवलोमेंट के द्वारा समय की मांग के अनुसार तैयार किया जाता है कॉलेज द्वारा विभिन्न कंपनियों के 20 एम ओ यू हस्ताक्षर किए गए हैं जो छात्र छात्रों को रोजगार परख शिक्षा के लिए तैयार करेगा साथ ही छात्राओं को डिजिटल मार्केटिंग की शिक्षा भी निशुल्क अमृता फाउन्डेशन के सहोयग से संपन्न कराई जाएगी इस के के पांडेय ने बताया। कि कॉलेज का लक्ष्य इसे ,2030,तक विश्व विद्यालय के स्तर तक के जाना है,इस दौरान के के पांडेय,संजीव लोहनी,एवं फैकल्टी सदस्य उपस्थित थे

Ad
Ad