हल्द्वानी-यहां पर आप ने इक्कीस साल उत्तराखंड बदहाल” विषय पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन एवम् नुक्कड़ सभा का कियाआयोजन

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी -शहर में राज्य स्थापना दिवस की इक्कीसवीं वर्षगांठ पर आम आदमी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष संतोष कबड़वाल के नेतृत्व में पंचायत घर चौराहा रामपुर रोड पर एकत्र हुए और “इक्कीस साल उत्तराखंड बदहाल” विषय पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन एवम् नुक्कड़ सभा का आयोजन किया, स्थानीय जनता एवम् कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष कबड़वाल ने कहा कि पृथक उत्तराखंड गठन के बाद भ्रष्ट नेताओं, भ्रष्ट अधिकारियों और माफियाओं के गठजोड़ ने प्रदेश की सत्ता को बंधक बना लिया है,

भ्रष्टाचार और अन्याय की इस तिकड़ी ने राज्य आंदोलन के शहीदों के स्वप्नो की हत्या की है और राज्य आंदोलन की मूल अवधारणा को समाप्त करने का काम किया है आम आदमी पार्टी प्रदेश में एक उम्मीद की किरण बनकर आई है और देवभूमि की जनता के हक हकूको को बचाने की लड़ाई लड़ रही है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष संतोष कबड़वाल, विधानसभा अध्यक्ष हीरा सिंह कोरंगा, ब्लाक अध्यक्ष हेमराज बिष्ट, पवन पांडे, वीरेंद्र बिष्ट, गुलाब सिंह मेहरा, कमल दर्मवाल, अंकित राना, वंश धपोला, संदीप भटनागर, तनुजा, रेखा बिष्ट आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे