Haldwani news रईसजादे की करतूत खुद ही गलत किया फिर गुस्से में आकर रोडवेज चालक तोड़ दिया दांत
रईसजादों की की आदतें तेज चलने और मौज मस्ती की रही है कई बार उनकी ड्राइविंग लोगों के लिए जानलेवा भी साबित हो चुकी है । ऐसा ही एक मामला हल्द्वानी में कोतवाली के सामने रोडवेज स्टेशन के गेट पर हुआ जब एक रईस जादा तेजी से अपनी कर लाता हुआ रोडवेज को रॉन्ग साइड से ओवरटेक करता हुआ निकल गया लेकिन इसी बीच उसकी कर का शीशा रोडवेज से रगड़ कर टूट गया इसके बाद क्या था कि रईसजादा ने अपना आपा खो दिया उसके साथ दो अन्य युवा भी मौजूद थे
उन्होंने बीच सड़क में अपनी कर रोक दी और रोडवेज के चालक को गाली गलौज करते हुए उसे सड़क पर खींच दिया तथा उसके मुंह पर एक जोरदार लुक्का झाड़ दिया जिससे रोडवेज के ड्राइवर का एक दांत टूट गया बीच-बीच होहल्ला हो गया और पुलिसकर्मी वहां पर पहुंच गए
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक एक कार में सवार अमीर शख़्स मामूली सी बात पर इतना नाराज हो गया कि उसने मुक्का मार रोडवेज चालक गौस मियां का दांत तोड़ दिया. इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनने लगी. पूरा विवाद कार के रोडवेज बस से टकराने को लेकर हुआ
नैनीताल रोड पर कोतवाली के सामने एक कार चालक अमीरजादे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर गुंडागर्दी की. अमीरजादे ने पहले खुद गलती की और जब खुद का ही नुकसान हुआ तो गुस्सा एक रोडवेज बस चालक पर उतार दिया.
बरेली डिपो की बस शाम को करीब 30-35 यात्रियों को लेकर बरेली के लिए हल्द्वानी रोडवेज बस अड्डे से रवाना हुई.बस कोतवाली के सामने पहुंची तो पीछे से आ रही एक काले रंग की ऑडी कार के चालक ने रॉन्ग साइड से बस को ओवरटेक किया. इस दौरान कार का एक हिस्सा बस से रगड़ता चला गया और उसका साइड मिरर टूट गया. इस पर कार चालक ने बस को बीच सड़क पर रोक लिया.बस चालक से गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी.।
बस चालक का आरोप है कि कार सवार तीन युवक और चालक ने मारपीट की और उसका दांत तोड़ दिया.
जबकि कार सवार ने ओवरटेक करते हुए खुद उसके बस में मारा था. सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों युवकों को मेडिकल के लिए बेस अस्पताल भेजा.
आपको यहां बता दें कि कार चालक पहले भी कई बार यातायात नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में कार्रवाई का सामना कर चुका है. कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि किसी भी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है. सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है, ताकि पता चल सके कि गलती किसकी थी. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. घटना का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें