Haldwani-अल्पसंख्यक आयोग ने लिया अवैध मदरसे मामले का संज्ञान, कार्यवाही की हुई तैयारी
प्रदेश के अवैध मदरसों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। अल्पसंख्यक आयोग जल्द ही अवैध मदरसों पर कार्रवाई करने जा रहा है।
अल्पसंख्यक आयोग ने लिया अवैध मदरसे मामले का संज्ञान
बीते दिनों हल्द्वानी से एक के बाद एक मदरसों में बच्चों के शोषण की घटनाएं सामने आने के बाद अब इस मामले का अल्पसंख्यक आयोग ने संज्ञान ले लिया है। प्रदेश के अवैध मदरसों पर अब अल्पसंख्यक आयोग भी कार्रवाई करने जा रहा है।
हल्द्वानी में अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने अवैध मदरसों के ऊपर की जा रही कार्रवाई को सही ठहराते हुए कहा कि राज्य सरकार अवैध रूप से संचालित किये जा रहे मदरसों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है और अल्पसंख्यक आयोग ने भी इस पूरे मामले का संज्ञान लिया है।
अल्पसंख्यक बच्चों के साथ नहीं होने दिया जाएगागलत
अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ने कहा कि आयोग भी जल्द इसमें सूची जारी करेगा। जो भी मदरसे अवैध पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अल्पसंख्यक बच्चों के साथ किसी भी प्रकार का अहित नहीं होने दिया जाएगा। सरकार अपने स्तर पर ठोस कदम उठा रही है और आयोग भी अपने स्तर पर कार्रवाई करेगा।
कुमाऊं में नौ दिन के भीतर सामने आए थे चार मामले
नैनीताल के वीर भट्टी में मिले अवैध मदरसे का मामला सामने आने के बाद प्रदेश में ये मुद्दा उठा था। जिसका कुद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लिया था। जिसके बाद से पूरे प्रदेश में अवैध मदरसों की जांच की जा रही है। बता दें किपिछले नौ दिन के भीतर ही कुमाऊं मंडल में चार आवासीय शिक्षण संस्थानों में बच्चों से बर्बरता के मामले सामने आए हैं। तीन मदरसों से पुलिस ने 48 बच्चों को मुक्त कराया है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें