Uttarakhand news: दुबई में सीएम धामी की उपस्थिति में इतने करोड़ के MOU साइन

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए दुबई में आयोजित रोड शो में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में विभिन्न औद्योगिक समूहों के साथ 11925 करोड़ रुपये के निवेश करार पर हस्ताक्षर किए गए। मुख्यमंत्री ने सभी औद्योगिक घरानों को आगामी आठ व नौ दिसंबर को देहरादून में आयोजित होने वाले निवेशक सम्मेलन के लिए आमंत्रित भी किया।

Ad
Ad

मंगलवार को दुबई में आयोजित रोड शो में पर्यटन, शिक्षा, इन्फ्रास्ट्रक्चर, रीयल एस्टेट, सेवा क्षेत्र, स्वास्थ्य व शिक्षा से जुड़े औद्योगिक समूहों के साथ करार किया गया।

इसमें बायोटेक एवं हयात इंडिया के साथ 2000 करोड़, कर्मिला न्यूट्रीशन टेक्नोलाजी ग्रुप के साथ 950 करोड़, जीटीसी ग्रुप के साथ 800 करोड़, फ्लो काग्लोमिरेट समूह के साथ रियल एस्टेट एवं पर्यटन के क्षेत्र में निवेश के लिए 500 करोड़, एक्सले ग्रुप के साथ विनिर्माण क्षेत्र में 700 करोड़, और शरफ लाजिस्टिक के साथ 500 करोड़ का निवेश करार किया गया।

इनके साथ भी हुआ करार

इसके साथ ही खमास हास्पिटेलिटी के साथ 2000 करोड़, रामी होटल्स के साथ 2000 करोड़, हार्ट ट्रेवल्स के साथ 1000 करोड़, कंसेप्ट ब्रांड के साथ 500 करोड़, माई परफ्यूम के साथ 250 करोड़, द ब्रिस्टल होटल के साथ 300 करोड़, अरब एंड इंडियन स्पाइसेस के साथ 50 करोड़, मेडी क्यू के साथ 250 करोड़, नीलगिरी ट्रेडिंग के साथ 25 करोड़ और टीएमसी शिपिंग के साथ 100 करोड़ के करार पर हस्ताक्षर किए गए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड में निवेश के अनुकूल माहौल विकसित किया गया है। राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में बहुत काम हुआ है। सरकार सभी निवेशकों को राज्य में सभी प्राथमिक आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है।

इसी कड़ी में वैश्विक निवेशक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। रोड शो में प्रदेश सरकार की ओर से सचिव उद्योग विनय शंकर पांडेय ने करार पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डा धन सिंह रावत, अपर मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन, सचिव शैलेश बगोली व महानिदेशक उद्योग रोहित मीणा भी उपस्थित थे।