हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज – फ़ूड प्वाइजनिंग से बीमार पांच छात्र

Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के पांच छात्र दूषित खाना खाने से फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। सभी को एसटीएच में भर्ती करना पड़ा। तीन दिन पहले मेडिकल कॉलेज के पांच छात्रों ने हल्द्वानी के एक रेस्टोरेंट खाना खाया। जिसके बाद उन्हें उल्टी दस्त की शिकायत हो गई। सभी पांच को एसटीएच में भर्ती करना पड़ा। चार को अगले दिन ही डिस्चार्ज कर दिया गया जबकि एक को आईसीयू में भर्ती करना पड़ा। सोमवार को प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि छात्रों ने बाजार में किसी रेस्टोरेंट से कुछ खा लिया था जिसके चलते उन्हें फूड प्वाइजनिंग की शिकायत हुई थी। अब सभी छात्र पूरी तरह से स्वस्थ हैं।