हल्द्वानी- मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसका बेटा जल्द कर सकते हैं सरेंडर, संपत्ति पुलिस के हाथ जाता देख हो रहा बेचैन
हल्द्वानी में हुई हिंसा का मास्टर माइंड अब्दुल मलिक की संपत्ति कुर्क होने लगी है। सालों से जुटाई कमाई को पुलिस के हाथ जाता देख मलिक बेचैन है और बताया जा रहा है कि मलिक जल्द ही न्यायालय के समक्ष बेटे के साथ सरेंडर कर सकता है। वहीं, पुलिस का भी दावा है कि वो – दोनों को गिरफ्तार कर लेंगे।
अब्दुल मलिक को बनभूलपुरा दंगे का मास्टर माइंड माना जा रहा है। वह 8 फरवरी से बेटे अब्दुल मोईद समेत फरार है। उत्तराखंड समेत कई राज्यों के तलाश के बावजूद जब दोनों पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े तो कोर्ट ने संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया। इसी के बाद गृह मंत्रालय से अब्दुल और मोईद के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया। पुलिस ने उसकी लाइन नंबर आठ बनभूलपुरा में बनी कोठी से सारा सामान कुर्क कर लिया है। अब पुलिस उसकी और संपत्तियों की तलाश कर रही है। इस काम में ईडी भी शामिल हो सकती है। सूत्रों की मानें तो अब्दुल खुद तो इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर रहा, लेकिन पुलिस की कार्रवाई पर पूरी नजर रख रहा है। वह वकीलों और राजनैतिक शरणदाताओं के संपर्क में है। इस कारण ही उसे पकड़ पाना मुश्किल हो रहा है। इधर, सालों की कमाई को यूं हाथ से निकलता देख उसे राय दी गई है कि वह बेटे समेत कोर्ट में सरेंडर कर दे। तब वह कुर्क संपत्ति को हासिल करने की अपील कर सकता है, यह न्यायालय पर है कि संपत्ति को रिलीज करे या नहीं। सूत्रों का कहना है कि दो से तीन दिन के भीतर अगर वह न्यायालय में सरेंडर कर देगा और इसके चाद कुर्की की कार्रवाई भी रुक जाणी
नहीं मिला आरोपी मलिक पत्नी और बहू भी फरार
हल्द्वानी : दंगे के बाद से सिर्फ अब्दुल मलिक और उसका बेटा अब्दुल मोईद ही फरार नहीं है, बल्कि न तो मलिक की पत्नी का पता है और न ही मोईद की पत्नी का। हालाकि दोनों ही दंगे ही अभी तक दंगे में शामिल नहीं बताए जा रहे हैं। शुक्रवार को जब पुलिस की टीम कुर्की करने लाइन नंबर आठ पहुंची तो वहां कोई नहीं मिला। ऐसी सुगबुहाट है कि जहां भी है, चारों साथ ही है।
मलिक और मोईद पर घोषित होगा इनाम
हल्द्वानी: कई राज्यों में तलाश, कुकीं और लुकआउट नोटिस जारी होने के बावजूद मलिक और मोईद पुलिस के हाथ नहीं लगे । ऐसे में पुलिस ने दोनों पर इनाम घोषित करने की तैयारी कर ली है। बताया जा रहा है कि अगर जल्द ही दोनों हत्थे नहीं चढ़ते तो दोनों पर बड़ा इनाम घोषित किया जाएगा। हालांकि यह कब तक होगा और कितना इनाम होगा, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें