Haldwani लावारिश पशुओं का आतंक : सांड़ के हमले में बुजुर्ग किसान गंभीर रूप से घायल

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी में लावारिश पशुओं की तादाद लगातार बढ़ रही है। इस वजह से पशुओं के हमलों की घटना में भी बढ़ोतरी हो रही है। बीते रविवार को मंडी पहुंचे एक बुजुर्ग किसान पर सांड़ ने हमला कर दिया। जिसमें बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया।

Ad
Ad

सांड़ के हमले में बुजुर्ग किसान घायल
हमले में घायल बुजुर्ग की पहचान वेद प्रकाश शर्मा (77) निवासी हाथीखाल के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार वह सुबह हल्द्वानी मंडी में गेहूं के बीज और सब्जी खरीदने के लिए पहुंचे थे। जैसे ही वह कार से उतारकर दुकान की तरफ जाने लगे एक सांड़ ने उन पर हमला कर दिया। जिसके बाद बुजुर्ग जमीन पर गिर गए।

इलाज के लिए दिल्ली में हुए भर्ती
सांड़ के हमले में वेद प्रकाश के बाएं कूल्हे की हड्डी टूट गई और बाएं हाथ की कलाई और सिर पर भी चोट आई है। किसान के परिजनों के अनुसार दो माह पहले ही उनकी रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन हुआ था। उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल में प्रारंभिक इलाज और एक्स रे कराकर परिजन घायल को इलाज के लिए दिल्ली ले गए हैं।

हाईकोर्ट ने दिए वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश
बता दें शहर में लावारिस पशुओं की तादाद लगातार बढ़ रही है। हल्द्वानी समेत प्रदेश के राष्ट्रीय व राज्य राजमार्गों पर लावारिस पशुओं को छोड़ने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर बीते दिनों हाईकोर्ट में सुनवाई हुई थी।

कोर्ट ने सड़क पर घूम रहे लावारिस पशुओं के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे। पशुओं के हमलों में पिछले तीन महीने में दो लोगों की मौते हो चुकी है।