हल्द्वानी-तीन साल में ही सड़क बदहाल, DM ने ठेकेदार और अधिकारियों पर लिया बड़ा एक्शन





Kathgodam-Nainital Highway: काठगोदाम-नैनीताल हाईवे की खराब हालत पर डीएम नैनीताल वंदना सिंह ने कड़ा रुख अपनाया है। सड़क की जर्जर स्थिति को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने नेशनल हाईवे के अधिकारियों को तलब किया और कार्यदायी संस्था के ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
हाईवे की जर्जर हालत पर भड़की DM
डीएम ने बताया कि रानीबाग से ज्योलिकोट के बीच की सड़क का डामरीकरण 2021 में हुआ था। तीन साल के भीतर ही सड़क पूरी तरह खराब होना दिखाता है कि निर्माण कार्य में लापरवाही बरती गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सड़क की देखरेख और मरम्मत की जिम्मेदारी ठेकेदार की ही है।
DM ने दिए जिम्मेदार ठेकेदार और अधिकारियों पर केस दर्ज करने के निर्देश
जिलाधिकारी ने एनएच के अधिशासी अभियंता को खुद मॉनिटरिंग करने और एक सप्ताह में नवीनीकरण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही डीएम ने चेतावनी दी है कि सरकारी धन की बर्बादी और घटिया गुणवत्ता के लिए जिम्मेदार ठेकेदार और अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें