हल्द्वानी- यहां दरगाह के पास लगी भीषण आग, देखें वीडियो
हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे क्रॉसिंग के पास मजार से लगे झुकी बस्ती में शुक्रवार देर रात अचानक आग लग गई. आग इतनी विकराल थी कि दो दर्जन से अधिक झुग्गियों को अपने चपेट में ले लिया सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है.
जानकारी के अनुसार रेलवे क्रॉसिंग के पास चिराग अली शाह दरगाह के नजदीक झोपड़िया को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. देखते ही देखते मंजर बेहद भयावह हो गया और कई झोपड़ियां जलकर राख हो गई सूचना पहुंची फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद भयावाह आग को काबू में कर लिया गया है मौके पर अग्निशमन विभाग के दस्ते के अलावा हल्द्वानी विधायक सुमित ह्रदयेश, सिटी मजिस्ट्रेट और पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे.आग किन कारणों से लगी अभी उसका पता नहीं चल पाया है. अग्निशमन अधिकारी हल्द्वानी मनिंदर पाल सिंह ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ियों ने आग पर कब पाया है.
यही नहीं किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है लेकिन झोपड़ी में रहने वाले सभी लोगों के सामान जलकर खाक हो गए हैं आगसे नुकसान का आकलन जिला प्रशासन कर रहा है. गनीमत रहेगी समय पर आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो आसपास की और झोपड़ियां भी उसके चपेट में आ सकती थी
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें


रामनगर से हो गया अपहरण, डायल 112 पर मिली सूचना , गाड़ी एवम 08 लोगों की कर दी धरपकड़
हल्द्वानी में 15 नवम्बर तक कई इलाकों में बिजली कटौती, जानें कौन-कौन से क्षेत्र होंगे प्रभावित और क्या है वजह