@हल्द्वानी- यहाँ एक डॉक्टर से मांगी रंगदारी

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेडी डॉट कॉम

Ad
Ad

हल्द्वानी के कुमाऊं की व्यवसायिक राजधानी होने तथा यहां पर स्वास्थ्य एवं शिक्षा का हब होने आर्थिक स्थिति मजबूत होने का फायदा रंगदारी वसूलने वाले लोग भी करते आए हैं कई बार ऐसी घटनाएं हुई है रंग दारी के लिए लोगों ने काफी लोगों को नुकसान भी पहुंचाया है। ऐसा ही एक मामला हल्द्वानी के प्रसिद्ध चिकित्सक एवं गर्व डायग्नोसिस सेंटर के स्वामी डॉ वैभव कुच्छल से रंगदारी वसूलने के लिए फोन आने की सूचना है डॉ वैभव कुच्छल ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है

जानकारी के अनुसार शहर में निजी अस्पताल के मालिक व चिकित्सक से तीन करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला सामना आया है।


मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के रामपुर रोड पर गर्व डायग्नोस्टिक सेंटर एंड हॉस्पिटल के मालिक डा. वैभव कुच्छल को सोमवार को अज्ञात नम्बर से फोन आया और फोन करने वाले ने तीन करोड़ की रंगदारी की मांग की। नहीं देने पर अजांम भुगतने और बच्चे के अपहरण की धमकी भी दी गयी।

चिकित्सक ने तुरंत ही इस मामले की शिकायत पुलिस से की और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी तक पहुंचने के लिए जी जान से जुट गयी है। डॉ वैभव कुछल रामपुर रोड में अपनी निजी प्रैक्टिस करते हैं तथा उनकी पत्नी भी पैथोलॉजी लैब का संचालन करती है। इससे पहले डॉ वैभव कुछल सुशीला तिवारी अस्पताल में ईएनटी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर से जब उनका तबादला सुशीला तिवारी से अल्मोड़ा कर दिया गया तो उन्होंने नौकरी से इस्तीफा दे दिया था