हल्द्वानी- यहाँ अस्पताल से चोरों ने उड़ाया कैश से भरा बैग, मंदिर में हाथ जोड़ मांगी माफी, फिर हो गए फरार,देखे वीडियो




हल्द्वानी में डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) से एक दर्दनाक चोरी की घटना सामने आई है। गरमपानी निवासी श्याम सिंह का बेटा तनुज रावत गंभीर बीमारी से जूझ रहा है, जिसके लिए 22 अगस्त को उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के लिए श्याम सिंह ने अपने बैग में 25 हजार रुपये नकद, स्कूल सर्टिफिकेट, राशन कार्ड, आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड रखा था। रविवार तड़के सोते समय दो शातिरों ने उनका बैग चुरा लिया। इस घटना से परिवार सकते में है।चोरी के बाद सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि शातिर अस्पताल में बने मंदिर के पास से गुजरे। उन्होंने मंदिर की घंटी बजाई और भगवान को हाथ जोड़कर प्रार्थना की, फिर वहां से फरार हो गए। यह अनोखा कृत्य पुलिस और स्थानीय लोगों के लिए हैरानी का कारण बना है। पीड़ित श्याम सिंह ने इसकी शिकायत पुलिस से की, लेकिन सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बावजूद आरोपियों का सुराग नहीं लगा।श्याम सिंह एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं और बेटे के इलाज के लिए कड़ी मशक्कत से पैसे जुटाए थे।
video link- https://youtube.com/shorts/6fPVz2kGN00?si=ZzqEybLMtCQSMg1K
चोरी के बाद उनकी आर्थिक हालत और खराब हो गई है। श्याम का कहना है कि पैसे के साथ उनके बेटे के जरूरी कागजात भी गायब हो गए, जिससे इलाज में और दिक्कतें आ रही हैं। अब उनकी उम्मीदें पुलिस पर टिकी हैं।चौकी प्रभारी मेडिकल बीएस मेहता ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर जांच कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। इस घटना से पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने और दोषियों को सजा दिलाने की मांग तेज हो गई है।
सुरक्षा पर सवाल, पुलिस की नाकामी
कुमाऊं क्षेत्र के सबसे बड़े अस्पताल में हुई इस चोरी ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। दो दिन पहले ही आईजी ने अपराध नियंत्रण के लिए गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए थे, लेकिन इसके बावजूद इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिया है। स्थानीय लोगों में रोष है और वे बेहतर सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें