हल्द्वानी-यहां मेडिकल कॉलेज के सामने कूड़े के ढेर में मिला चार महीने का भ्रूण
हल्द्वानी । भ्रूण जांच अपराध है फिर भी कई डॉक्टर चंद पैसों की लालच में और दंपत्ति बेटे की चाह में भ्रूण जांच करा कर अपराध करते हैं। लड़की का पता चलने पर उसे मार दिया जाता है। सरकार लाख दावे कर ले और लाख योजनाएं चला ले लेकिन आज भी बेटियों को कोख में मारा जा रहा है।
भ्रूण से जुड़ा एक ताजा मामला हल्द्वानी से सामने आया है जहां मेडिकल कॉलेज गेट के सामने रामपुर रोड में मंगलवार सुबह नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को कूड़े के ढेर में एक 4 महीने का भ्रूण मिला। इससे आस पास लोगों में हड़कंप मच गया. मौके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाले. पुलिस कैमरों की मदद से भ्रूण फेंकने वालों की तलाश कर रही है।
चौकी प्रभारी अनिल आर्य मौके पर पहुंच भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस पूरे मामले में जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि नगर निगम के सफाई कर्मचारी सुबह कूड़े के घर की सफाई कर रहे थे इस दौरान भ्रूण देखा जिसकी सूचना पुलिस को दी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें