#haldwani #Encroachment अवैध तरीके से करते हो वाहन पार्क तो हो जाओ सावधान, प्रशासन ने शुरू किया अभियान

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

अगर आप भी अवैध तरीके से अपने वाहन को पार्क करते हो तो ये खबर आपके काम की है। हल्द्वानी में सड़कों के किनारे अवैध रूप से पार्किंग किए गए वाहनों और फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन ने अभियान शुरू कर दिया है।

अवैध तरीके से पार्क किए वाहनों पर कार्रवाई
सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के नेतृत्व में इस अभियान की शुरुआत कालाढूंगी चौराहे से की गई। जिसमें कालाढूंगी चौराहे से सुशीला तिवारी की तरफ जाने वाली सड़क के किनारे प्रशासन ने अवैध रूप से पार्क किए हुए वाहनों और फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की।

अवैध रूप से खड़े वाहनो पर चला प्रशासन का चाबुक
सिटी मजिस्ट्रेट ने अवैध रूप से पार्क किए हुए सभी वाहनों को मौके से हटवाया। इसके अलावा फुटपाथ पर लगे ठेला, फड़ को भी हटवाया। मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के नेतृत्व में सड़क के किनारे से अतिक्रमण हटाया गया।

जानकारी के अनुसार ऋचा सिंह के अनुसार अब रोजाना सड़क किनारे भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलेगा। जिसमें चालान से लेकर समान जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।

ईधर यहाँ एक रेस्तरां में 6 घरेलू सिलेंडर पाए गए। जिस कार्यवाही की। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि अवैध अतिक्रमण को बख्शा नही जाएगा। साईं हॉस्पिटल की एम्बुलेंस सड़क पर पार्क पाई गई। जिस पर कार्यवाही की चेतावनी की चेतावनी दी गई। हॉस्पिटल की एम्बुलेंस हमेशा सड़क पर खड़ी रहती हैं। भविष्य में अगर एंबुलेंस खड़ी मिली तो अस्पताल पर सख्त कार्रवाई की जाएगी वैसे ही मुखानी चौराहे के चारों ओर 200 मीटर तक नो पार्किंग नो स्टैंडिंग का हाई कोर्ट का आदेश है जिसके बाद भी अगर कोई इस आदेश का उल्लंघन करता पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।