हल्द्वानी ब्रेकिंग- दो पहिया वाहन से कैंची धाम जाने वाले यात्रियों के लिए सामने आया बड़ा अपडेट,पड़े खबर





📢 नैनीताल पुलिस का आम जनता के लिए आवश्यक सूचना
कैंची धाम मेले में *स्थानीय जनता की सुविधा और मांग को ध्यान में रखते हुए,* अब स्थानीय निवासियों को *समय दोपहर 02:00 बजे के बाद टू-व्हीलर से हल्द्वानी से भीमताल पार्किंग तक आने की अनुमति दी जाती है।*
*भीमताल पार्किंग से श्रद्धालुओं को शटल सेवा के माध्यम से कैंची धाम भेजा जाएगा।*
इसी प्रकार *नैनीताल से आने वाले स्थानीय लोग टू-व्हीलर से सेनिटोरियम तक आ सकते हैं,* जहां से *शटल सेवा द्वारा आगे भेजा जाएगा।*
❌ भवाली की ओर किसी भी दोपहिया वाहन को अनुमति नहीं दी जाएगी।
🙏 कृपया सहयोग करें और निर्धारित रूट का पालन करें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें