हल्द्वानी ब्रेकिंग: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भुजियाघाट पहुंचे, कार्यक्रम के दौरान गलत नाम देखकर हुए नाराज़ — कही ये बात

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भुजियाघाट के सूर्याजाला स्थित एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए। इससे पहले हल्द्वानी हेलीपैड पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और सांसद अजय भट्ट, विधायक, जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान उस वक्त हलचल मच गई जब मुख्यमंत्री धामी भाषण देने के लिए मंच पर पहुंचे और अपने सामने रखे पर्चे में जिलाध्यक्ष का नाम “प्रदीप बिष्ट” लिखा देखा। इसे देखकर मुख्यमंत्री नाराज़ हो गए। उन्होंने पर्चा फेंकते हुए कहा — “अगर ध्यान नहीं देता तो मंच से गलत नाम पढ़ देता।”
मुख्यमंत्री ने तत्पश्चात बिना पर्चे के ही मंच से मौजूद सभी नेताओं के नाम खुद पढ़े। उनके इस सख्त लेकिन सजग रवैये की चर्चा पूरे कार्यक्रम में रही।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

