हल्द्वानी -ब्लैक संडे शादी में जा रही भाभी-ननद को ट्रक ने कुचला मौत 2अन्य की भी सड़क दुर्घटना में मौत

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी skt. com

दीवार के दिन दुर्घटनाओं के हिसाब से ब्लैक संडे बन गया जब एक ही दिन में जिले में चार लोगों की विभिन्न वाहनों के साथ हुई दुर्घटना में मौत हो गई सबसे दर्दनाक मौत नंद भाभी की हुई जो कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के पास पीछे से आ रहे ट्रक के द्वारा कुचले जाने से मौके पर ही मौत हो गई ।

शादी में जा रहीं ननद-भाभी को UOU कर पास ट्रक ने कुचल दिया। गांधी स्कूल के पास दिल्ली नम्बर की कार ने राजमिस्त्री को कुचला। जबकि कोटाबाग में गहरे गड्ढे में गिरे बाइक सवार दूधिया की मौत हुई। पुलिस ने हल्द्वानी में पोस्टमार्टम के बाद सभी शव उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिए।

पीछे से मारी ननद-भाभी को टक्कर
नीलियम कालोनी डहरिया निवासी कविता नोलिया (25 वर्ष) पत्नी पंकज सिंह नोलिया व सविता बिष्ट (30 वर्ष) पत्नी पान सिंह बिष्ट रिश्ते में ननद व भाभी हैं। मंडी चौकी इंचार्ज विजय मेहता ने बताया कि शनिवार
की रात दोनों स्कूटी से तीनपानी में एक शादी में जा रही थीं। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) के पास पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवारों को रौंद दिया। चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस ने ट्रक को सीज कर दिया है।

एक घंटा नाले में पड़ा रहा राजमिस्त्री
उजालानगर नूरी मस्जिद निवासी मो. इसरार पुत्र बेंचा खां (65 वर्ष) पेशे से राजमिस्त्री था। इसरार के बेटे रेहान के मुताबिक पिता कठघरिया में भवन निर्माण रहे थे। शनिवार शाम को वह ऑटो से कालू सिद्ध मंदिर पहुंचे और फिर पैदल घर चल पड़े। गांधी स्कूल के पास दिल्ली नम्बर की कार ने उन्हें टक्कर मारी और वह कब्रिस्तान की ओर बने नाले में गिर गए। एक घंटे वो वहीं पड़े रहे और मौत हो गई। STH में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

12 फीट के गड्ढे में गिरकर मरा दूधिया
तलिया गांव कोटाबाग निवासी आनंद राम (61 वर्ष) दूध बांटने थे। रविवार की सुबह वह कोटाबाग दूध बांटने जा रहे थे। तलिया से कोटाबाग की ओर जाने वाले एक कच्चे रास्ते पर बाइक फिसल गई और वह करीब 12 फिट के गड्ढे में जा गिरे। उन्हें कोटाबाग सीएचसी से गंभीर हालत में एसटीएच रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मेडिकल चौकी के एसआई मो. आकिल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।