हल्द्वानी-बारात की बस ने ई-रिक्शा चालक को मारी टक्कर, मौके पर मौत

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

रोड एक्सीडेंट को लेकर कई मामले दिन पर दिन सामने आते जा रहे हैं जिसकी वजह से हादसों का ग्राफ बढ़ता जा रहे हैं और कहीं ना कहीं पर यह ग्राफ बढ़ता हुआ एक चिंता का विषय है लेकिन इसके बावजूद भी हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं कि ऐसा ही मामला हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र से सामने आ रहा है यहां पर एक बारात की बस ने ई रिक्शा को टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक की मौक हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया और बस को सीज किया।मिली जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा वार्ड नंबर 24 गफूर बस्ती निवासी हबीब अहमद (45) पुत्र बंदू अहमद ई-रिक्शा चलाता था और परिवार का पालन पोषण करता था।

उसका निकाह हो चुका था लेकिन कुछ समय बाद ही उसका पत्नी से विवाद होने लगा और वो पत्नी से अलग रह रहा था। परिवार वालों ने बताया कि गुरुवार दोपहर हबीब लकड़ी बीनने के लिए टाटा जंगल गया था और लकड़ी बीनकर लौट रहा था।वहीं लौटते समय बारात की बस ने ई रिक्शा को टक्कर मार दी जिससे वो घायल हो गया और सुशीला तिवारी अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया मेडिकल चौकी इंचार्ज नवीन आर्य ने बताया कि बस को कब्जे में ले लिया है। चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया बरात बस को पकड़ने के बाद बरात दूसरी बस से गई। पीएस के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया है।