Haldwani-बनभूलपुरा को छोड़ पूरे हल्द्वानी में इंटरनेट सेवा बहाल, आवश्यक सेवाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी हिंसा के बाद से आठ फरवरी से हल्द्वानी में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी। तीन दिन बाद आज 11 फरवरी को हल्द्वानी में कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्र को छोड़ कर पूरे शहर में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है।

Ad
Ad


बनभूलपुरा को छोड़ पूरे हल्द्वानी में इंटरनेट सेवा बहाल
हल्द्वानी में बनभूलपुरा को छोड़कर बाकी क्षेत्रों से कर्फ्यू हटा दिया गया है। इसके साथ ही बनभूलपुरा को छोड़कर पूरे हल्द्वानी में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है। इसके साथ ही 100 से ज्यादा लोगों को पुलिस ने देर रात हिरासत में ले लिया है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने केंद्र से 4 कम्पनी अर्धसैनिक बल मांगी है।

आवश्यक सेवाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को स्वास्थ्य सुविधा की जरूरत होने पर मेडिकल एंबुलेंस की सुविधा मिल सके। इसके लिए जिलाधिकारी वंदना सिंह ने सीएमओ डा श्वेता भंडारी को मेडिकल एंबुलेंस की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करने के निर्देश दिए हैं।

इसी क्रम में प्रभावित क्षेत्रों में आम जन को आपात स्थिति में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो स्वास्थ्य विभाग ने दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए है जिनका नाम और फोन नंबर डा एन सी तिवारी, एसीएमओ 9410167445 और डा अजय, डिस्ट्रिक्ट इम्मुनाइजेशन अधिकारी 9412120155 है।

रोडवेज की बसें पहले की तरह हो रही संचालित
रोडवेज की बसें पूर्व की भांति अपने स्थलों से चल रही है। कल 11 फरवरी को आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षा अपने निर्धारित स्थल और समय पर होगी। इसके साथ ही सब्जी मंडी भी सुचारू है। जिससे लोगों को सब्जी की समस्या न हो। कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को एसेंशियल सेवाओं की आपूर्ति हो इसके लिए सिटी मजिस्ट्रेट को राशन, दूध, सब्जी आदि आवश्यक सामग्री की आपूर्ति बनाए रखने के आदेश दिए है।