गुरुकुल कांगड़ी विवि पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, दीक्षांत समारोह में छात्रों को देंगे डिग्री

ख़बर शेयर करें

आज बृहस्पतिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उत्तराखंड दौरे पर हैं। आज गृह मंत्री आज तीन कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इन्हीं में से सबसे पहले कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंच चुके हैं। अमित शाह सबसे पहले गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के 113वें दीक्षांत समारोह में पहुंचे हैं।

Ad
Ad


गुरुकुल कांगड़ी विवि पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज उत्तराखंड दौरे पर हैं। गृह मंत्री गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के 113वें दीक्षांत समारोह में पहुंचे हैं। यहां वे 182 छात्रों को गोल्ड मेडल व 181 छात्रों को पीएचडी की उपाधि देंगे। इस दौरान गृहमंत्री को संस्कृत भाषा में अंकित विद्यामार्तण्ड की मानद उपाधि से अलंकृत किया जाएगा।


2014 से 2022 तक के छात्र-छात्राओं को दीक्षांत समारोह में उपाधि देने के लिए किया गया है आमंत्रित
गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के 113वें दीक्षांत समारोह में विवि के वर्ष 2014 से 2022 तक के छात्र-छात्राओं को उपाधि देने के लिए आमंत्रित किया गया है। दीक्षांत समारोह में विवि के 8 वर्षों के करीब 1800 छात्र-छात्राओं को स्नातक, परास्नातक, पीजी डिप्मोला, पीएचडी और गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा।


गृह मंत्री गुरुकुल के बाद ऋषिकुल और पतंजलि में होने वाले कार्यक्रमों में होंगे शामिल
गृहमंत्री अमित शाह गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के बाद ऋषिकुल और पतंजलि में होने वाले कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे।


गृहमंत्री दोपहर पौने तीन बजे से पौने चार बजे तक ऋषिकुल बहुद्देश्यीय कार्यक्रम पैक्स कंप्यूराइजेक्शन का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद वह चार बजे पतंजलि जाएंगे। पंतजलि में वे संन्यास दीक्षा महोत्सव में शामिल होंगे।