गुलदार की दहशत, नौ साल के बच्चे को बनाया निवाला, खेत में मिला शव
राजधानी देहरादून में गुलदार की दहशत बानी हुई है। मसूरी-किमाड़ी मार्ग पर वन गुर्जर बस्ती में खेल रहे नौ साल के बच्चे को गुलदार ने अपना निवाला बना दिया है। परिजनों ने बच्चे को गुलदार के मुंह से छीनने की कोशिश की। लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। बच्चे के शव को खेत से बरामद किया गया है।
घटना रविवार की है। मिली जानकारी के अनुसार किमाड़ी मार्ग पर गल्जवाड़ी गांव से करीब दो किलोमीटर नीचे की तरफ वन क्षेत्र में वन गुर्जर बस्ती है। यहां पर गुर्जरों के करीब 10 से 12 डेरे हैं। बताया जा रहा है बच्चा देर रात शौच के लिए अपने डेरे से बाहर आया था।
नौ साल के बच्चे को बनाया निवाला
इसी बीच गुलदार बच्चे को उठाकर ले जाने लगा। बच्चे के शोर मचाने पर उसके परिजन बाहर आए और गुलदार की तरफ दौड़े। बताया जा रहा है गुलदार बच्चे को ज्यादा दूर तक नहीं ले जा सका था कि लोगों ने बच्चे को गुलदार के मुंह से छुड़ाने की कोशिश की। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
पूर्व में भी कर चुका है गुलदार बच्चों पर हमला
सूचना पाकर पुलिस की टीम और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। बता दें देहरादून में पूर्व में भी गुलदार दो बच्चों पर हमला कर चुका है। गुलदार के हमले में एक बच्चे को मौत हो चुकी थी। जबकि एक बच्चा बुरी तरह घायल हुआ था। बावजूद इसके वन विभाग की टीम अभी तक गुलदार को नहीं पकड़ सकी है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें