गुलदार ने 1500 से ज्यादा मुर्गियों का किया एक साथ शिकार, उजाड़ डाला पोल्ट्री फार्म

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

पिथौरागढ़। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में गुलदार का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है जिसकी वजह से यहां रहने वाले लोगों में डर का माहौल बना हुआ है जानकारी के अनुसार बता दे कि पिथौरागढ़ में गुलदार ने एक साथ 1500 मुर्गियों को मार डाला। पिथौरागढ़ जिले में गुलदार की दहशत काफी समय से है। लगातार लोगों के घरों के आसपास नजर आने वाला गुलदार मवेशियों को भी निवाला बना रहा है। जिले के राड़ीखूटी क्षेत्र में गुलदार ने एक ही रात में पूरा पोल्ट्री फार्म उजाड़ डाला। जिला मुख्यालय से 38 किमी दूर राड़ीखूटी क्षेत्र के मटियाल तोक में गुलदार बीती रात्रि मुकेश कुमार के पोल्ट्री फार्म में घुस गया। फार्म में रखी गई 1500 से अधिक मुर्गियों पर गुलदार ने हमला कर उन्हें मार डाला।

फार्म में रखी गई 1500 से अधिक मुर्गियों को गुलदार ने निवाला बना लिया। क्षेत्र के लोगों ने गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। गुलदार मुकेश कुमार के पोल्ट्री फार्म में घुस गया। फार्म में रखी गई 1500 से अधिक मुर्गियों पर गुलदार ने हमला कर उन्हें मार डाला। फार्म मालिक मुकेश कुमार ने बताया कि स्वरोजगार योजना के तहत सवा दो लाख का ऋण और कुछ अपनी जमा पूंजी लगाकर कारोबार शुरू किया। लेकिन गुलदार ने उनके कारोबार को चौपट कर दिया।