गौला संघर्ष समिति ने किया हल्द्वानी उप जिला अधिकारी कोर्ट का घेराव, स्टोन क्रेशर स्वामियों के खिलाफ लगाए नारे

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

गौला संघर्ष समिति ने पूर्व में महापंचायत का आवाहन किया था जो कि सफलता पूर्वक संपन्न हुआ, उसके बाद मंगलवार को फैसला लिया गया कि बुधवार को हल्द्वानी उप जिलाअधिकारी कोर्ट का घेराव किया जाएगा ताकि प्रशासन, सरकार और स्टोन क्रेशर स्वामियों को अपनी समस्या से चेताया जा सके, इसी क्रम में आज गौला खनन से जुड़े वाहन स्वामी और मजदूर मोटाहल्दू में एकत्रित हुए और हल्द्वानी को दल बल के साथ चल दिए। लालकुआं, हल्दुचौर, बेरीपड़ाव, से सभी वाहन स्वामी और मजदूर आए और गौरापड़ाव और अन्य सभी गेटों के गोला खनन से जुड़े व्यवसाई और मजदूर इस विसाल रेली के साथ हल्द्वानी एसडीएम कोर्ट पहुंचे और अपनी मांगों का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा तथा स्टोन क्रेशर स्वामियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, (जब तक उचित रेट नहीं तब तक गेट नहीं) के नारे से हल्द्वानी शहर गूंज उठा।

वाहन स्वामियों का कहना है कि क्रेशर स्वामियों ने वाहन स्वामियों के शोषण के लिए बहुत कम रेट तय किया है और अपने स्टोन क्रेशरों में मानकों के खिलाफ बड़े-बड़े गड्ढे खोदकर उप खनिज एकत्रित कर लिया है, जिसकी पूरी जवाबदेही सरकार की है और सरकार क्रेशर स्वामियों के खिलाफ कोई भी कदम नहीं उठा रही। सरकार ने समतलीकरण के नाम पर क्रेशर स्वामियों के पक्ष में नियम बनाए हैं जिनमें पुनर्विचार की जरूरत है। मजदूरों और वाहन स्वामियों के रोजगार पर क्रेशर स्वामियों के रूखे व्यवहार के कारण बहुत बड़ा संकट आ गया है जिसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एक तरफ हल्द्वानी में विशाल जनसमूह द्वारा एसडीएम कोर्ट का घेराव किया गया वहीं दूसरी तरफ मोटाहल्दू में आज क्रमिक अनशन के तीसरे दिन नंदा वल्लभ पांडे, संतोष कुमार पाठक, गंगा दत्तपांडे, एवं चन्दन रावत भूख हड़ताल में बैठे रहे।

विशाल जन समूह का मुख्य उद्देश्य अपनी समस्याओं से सरकार को अवगत कराना था, रैली में लालकुआं, इमली घाट, हल्दूचौड, बेरीपड़ाव, मोटाहल्दू, गोरापड़ाव, आवला चौकी, इंदिरा नगर गेट से हज़रों की संख्या में वाहन स्वामी, श्रमिक और गोला खनन व्यवसाय से जुड़े लोग मौजूद रहे।