दुःखद-यहां हादसे में कांवड़िए की मौत, साथियों का हंगामा
सावन के पहले सोमवार पर हरिद्वार में एक बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में एक कांवरिए की जान चली गई है। बताया जा रहा है कि यूपी के अमरोहा से प्रकाश नाम का एक युवक मोटरसाइकिल से कांवड़ यात्रा करने निकला था। उसके साथ दो अन्य साथी भी थे। ये सभी गंगा जल लेने जा रहे थे।
हरिद्वार के रास्ते में श्यामपुर कांगड़ी के पास प्रकाश और उसके साथियों ने बाइक रोकी और आराम करने लगे। इसी दौरान एक मैक्स ने प्रकाश को टक्कर मार दी। इस हादसे में प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मैक्स का चालक भाग निकला।
कांवड़िए की मौत के बाद अन्य कांवड़िए उग्र हो गए और नारेबाजी करने लगे। कांवड़ियों के हंगामे के चलते कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। ट्रैफिक भी बाधित हुआ। हालांकि उसी वक्त पुलिसकर्मियों ने पहुंचकर हालात को काबू किया। वहीं प्रकाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
आपको बता दें कि इस बार दो सालों के बाद कांवड़ यात्रा शुरु हुई है। इस बार कांवड़ियों की बड़ी संख्या उम़डने की उम्मीद है। लगभग चार से पांच करोड़ कांवड़ियों के पहुंचने की उम्मीद जताई गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें