गुड न्यूज-पीएम मोदी के स्वागत के लिए लगाए गए गमले अब वे दोबारा हरे-भरे कासनी मैंन के साथ महिलाएं कर रही हैं इन्हें संवारने का काम
हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम
वर्ष 2021 के नवंबर दिसंबर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हल्द्वानी पहुंचे थे तब उनके स्वागत में हल्द्वानी को सजाया संवारा गया था ।
उनके स्वागत के लिए नैनीताल रोड में बड़े-बड़े गमले रखे गए थे जिनमें पौधे रोपित किए गए थे लेकिन मोदी के हल्द्वानी से जाने के बाद इन गमलों का रखरखाव के लिए न तो नगर निगम नहीं प्रशासन ने कोई ध्यान दिया हजारों लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया बल्कि यहां तक हुआ कि कई लोग तो गमले ही चुरा कर ले गए और वह सीसीटीवी में देखी भी गए।
लेकिन अब यह अच्छी खबर आ रही है कि कुछ संस्थाओं ने इन्हें दोबारा से पुनर्जीवित और हरा-भरा करने का बीड़ा उठाया है वन विभाग में कार्यरत वन क्षेत्राधिकारी मदन सिंह बिष्ट जिन्हें कासनी मैन के रूप में भी जाना जाता है के साथ मिलकर महिलाओं ने इन्हें दोबारा हरा-भरा करने का संकल्प लिया है।
कई संस्थाओं की महिलाएं इन्हें दोबारा से हरा-भरा करती हुई देखी गई उन्होंने इसमें जमी खरपतवार को निकाला और नए पौधे उसमें रोपे उनके इस प्रयास की शहर में काफी प्रशंसा की जा रही है ।
यह गमले नैनीताल रोड के डिवाइडर पर रखे गए थे जो कि कोई ना से लेकर डिग्री कॉलेज तक 1 किलोमीटर तक की दूरी में रखे गए लेकिन प्रशासन तथा किसी भी अन्य संस्था द्वारा इनके और देखा तक भी नहीं जिससे इस में रखे पौधे सूख गए वर्षा काल में इन्हें दोबारा पुनर्जीवित करने का कार्य किया जा रहा है ।
पर्यावरण और महिलाओं के लिए काम करने वाली कई संस्थाएं इसे दोबारा से पुनर्जीवित करने का संकल्प ले रही है अब यह देखना होगा कि वर्षा काल के बाद यह संस्थाएं क्या इस और अपना ध्यान दे पाएंगे या प्रशासन की तरह वह वर्षा काल में फोटो खींचकर अपने कार्य से इतिश्री कर लेंगे यह तो आने वाला समय ही बताएगा
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें