Goldy Brar Murder: जिंदा है गैंगस्टर गोल्डी बराड़, मौत पर अमेरिकी पुलिस ने दिया बयान
पंजाब के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की मौत की खबर अफवाह है। गैंगस्टर गोल्डी बराड़ जिंदा है। बीते दिन गैंगस्टर की मौत (Goldy Brar Murder) की खबरें भारत में आग की तरह फैल गई। ऐसे में अमेरिकी पुलिस ने इस खबर का खंडन करते हुए बयान जारी किया। बता दें कि बुधवार को गैंगस्टर की मौत की जिम्मेदारी गैंग डल्ला और लखबीर ने ली थी।
पुलिस ने इस खबर को झूठा बताते हुए कहा कि ऑनलाइन ये दावा किया जा रहा है कि फायरिंग की घटना में कनाडा स्थित गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की हत्या हो गई है। इस खबर में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है। आगे उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया और मीडिया द्वारा ये खबर फैलाई जा रही हैं। जिसके चलते पूरी दुनिया भर से हमे स्वाल पूछे जा रहे हैं।
खबर में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं
आगे उन्होंने कहा कि अफवाह की शुरुआत किसने की इस बात की जानकारी हमारे पास नहीं है। लेकिन ये सच नहीं है। बता दें कि अमेरिका में हुई फायरिंग में जिन दो लोगों पर गोलीबारी हुई उनकी अभी तक पुलिस ने पहचान नहीं की है। ऐसे में दो में से एक की अस्पताल में मौत हो गई। तो वहीं दूसरे को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
मंगलवार की शाम हुई फायरिंग
बता दें कि मंगलवार को फ्रेस्नो के उत्तर-पश्चिमी इलाके में दो युवकों पर गोलीबारी हुई थी। ऐसे में फायरिंग की ये खबर भारत में फैल गई। जिसमें कहा जा रहा था कि गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की मौत हो गई। बता दें कि गोल्डी बराड़ पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस का मास्टरमाइंड था।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें