Ganga Dussehra 2024 : गंगा दशहरा स्नान आज, हरकी पैड़ी में उमड़ी श्रृद्धालुओं की भीड़, देखें तस्वीरें

Ad
ख़बर शेयर करें

Ganga Dussehra 2024 : गंगा दशहरा स्नान आज, हरकी पैड़ी में उमड़ी श्रृद्धालुओं की भीड़

आज गंगा दशहरा स्नान है। गंगा दशहरा में अलग-अलग घाटों पर शनिवार रात से ही श्रृद्धालुओं ने स्नान करना शुरू कर दिया था। जबकि काफी बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं का लगातार आना जारी है।

fire broke out in the hotel in front of Harki Paidi

घाटों, सड़कों, गलियों सभी जगह श्रृद्धालुओं की भारी भीड़ है। वीकेंड, छुट्टियां एवं चारधाम यात्रा के कारण धर्मनगरी में पहले से ही काफी बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं।

fire broke out in the hotel in front of Harki Paidi

रविवार सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का मां गंगा के पवित्र घाटों में आस्था की डुबकी लगाने का सिलसिला जारी है। हजारों श्रद्धालु की भीड़ सुबह से ही हरकी पैड़ी पर जुटने लगे थी। श्रद्धालु गंगा स्नान व दान कर पुण्य कमा रहे हैं।

fire broke out in the hotel in front of Harki Paidi

वहीं हरकी पैड़ी पर इतनी भीड़ उमड़ी कि पैर रखने तक की जगह नहीं है। हरिद्वार की मुख्य सड़कें भी पूरी तरह से पैक है। हरिद्वार बस स्टेशन से शांति कुंज तक आने में चौपहिया वाहन को आने में डेढ़ घंटे तक का समय लग गया।

fire broke out in the hotel in front of Harki Paidi

वीकेंड के साथ ही स्नान पर्व एक साथ होने से हरिद्वार पुलिस के लिए भी चुनौती है। ऐसे में स्नान पर्व पड़ने से अत्यधिक भीड़ आने की संभावना है। जिससे हरिद्वार पुलिस के लिए यातायात व्यवस्था बनाना एक बड़ी चुनौती है।

fire broke out in the hotel in front of Harki Paidi

TAGGED