#Gambling was going on in the Union Minister’s house केंद्रीय मंत्री के घर में चल रहा था जुआ, विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के लखनऊ स्थित घर में हुई हत्या की वजहों का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक केंद्रीय मंत्री के घर में जुआ चल रहा था। जुए के विवाद में ही युवक की गोली मारकर हत्या की गई थी।

मंत्री के बेटे की पिस्टल से हत्या
आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के लखनऊ वाले घर में शुक्रवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या की खबर सामने आई थी। इसके बाद सनसनी फैल गई थी। युवक की हत्या जिस पिस्टल से की गई थी वो केंद्रीय मंत्री के बेटे की थी।

पुलिस ने दिखाई तेजी
मामला हाईप्रोफाइल होने की वजह से पुलिस भी फास्ट हो गई। पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया है कि केंद्रीय मंत्री के घर में जुए का फड चल रहा था। इस दौरान पैसे हारने को लेकर हुए विवाद में विनय नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

परिवार वालों ने साजिश का लगाया आरोप
पुलिस के मुताबिक, विनय की हत्या में यूज पिस्टल केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास की ही है। विकास और विनय दोस्त थे। पुलिस ने हत्या के मामले में अजय रावत, अंकित वर्मा और शमीम को गिरफ्तार किया है। उधर, मृतक के घरवालों ने विकास किशोर पर विनय की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है।

मंत्री का बेटा घटनास्थल पर नहीं था !
पुलिस के मुताबिक, वारदात के दौरान मंत्री कौशल किशोर का बेटा विकास किशोर घटनास्थल पर नहीं था। पुलिस के मुताबिक, वारदात से कुछ देर पहले आरोपी अंकित और अजय, विकास को एयरपोर्ट छोड़ने गए थे। एयरपोर्ट से लौटने के बाद अजय और अंकित घर पहुंचे। यहां जुए में 12 हजार रुपए के विवाद को लेकर विनय का आरोपी अजय, अंकित और शमीम से झगड़ा हो गया। इस झगड़े में ही विनय की गोली मारकर हत्या कर दी गई।