#Gaja #10 #lakh #people गाजा में 10 लाख लोग बेघर, उन्हें क्यों मारा जा रहा, असदुद्दीन ओवैसी ने लगाया इस्राइल पर आरोप
इस्राइल और हमास के बीच संघर्ष को अब हफ्तेभर से ज्यादा का समय हो चुका है। इस बीच एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होनें इस्राइल पर गाजा के गरीब लोगों को बेघर करने का आरोप लगाया है।
हमास के आतंकी हमले में जहां अब तक इस्राइल के 1300 से ज्यादा की मौत हो चुकी है, वहीं इसके पलटवार में गाजा पट्टी में 2000 के करीब लोग मारे गए हैं। इन हालात के बीच कई देशों ने अपने नागरिकों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए हैं। भारत के साथ-साथ ब्रिटेन और कुछ और पश्चिमी देशों ने विमाने के जरिए अपने लोगों को निकाला है।
गाजा के लोगों को क्यों मारा जा रहा- ओवैसी
वहीं एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि 21 लाख आबादी वाले गाजा में 10 लाख लोग बेघर हो चुके हैं। इस्राइल चाहता है कि बचे लोगों को भी बेघर कर दिया जाए। पूरी दुनिया खामोश है। दुनिया में सन्नाटा है। अरे जिसने मारा उन्हें देखों। गाजा के बेचारे लोगों ने क्या किया था। उन्हें क्यों मारा जा रहा है।
मीडिया पर लगाया ओवैसी ने आरोप
वहीं औवैसी ने मीडिया पर एकतरफा रिपोर्टिंग करने का भी आरोप लगाया है। उन्होनें कहा कि मीडिया एकतरफा दिखा रही है कि हमला किया है। औवैसी ने कहा, 70 साल से इस्राइल कब्जाकर्ता रहा है। यह सब किसी को नहीं दिखता। उन्होनें पूछा कि इस्राइल का अत्याचार आपको नहीं दिखता क्या?
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें