वीडियो कॉल कर बुजुर्ग को फंसाया, फिर शुरू ब्लैकमेलिंग का खेल

ख़बर शेयर करें

वीडियो कॉल कर लोगों को ब्लैकमेल करने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कॉल करने वाले छोटे बच्चों से लेकर युवा और बुजुर्गों को निशाना बना रहे हैं। उनके जाल में जो भी फंस जाता है। उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते हैं और फिर उनसे पैसा ऐंठते हैं। ऐसा ही एक मामला लालकुआं में भी सामने आया है।
हल्दूचौड़ के दुम्काबंगर में एक बुजुर्ग से वीडियो कॉलिंग के बाद अश्लील वीडियो बनाकर एक लाख की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों का जब इससे मन नहीं भरा तो और पैसों की मांग कर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आखिर में बुजुर्ग ने अपने बेटे को मामले की जानकारी दी। इसके बाद पीड़ित के बेटे ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई।

Ad
Ad


पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। दुम्का बंगर निवासी एक बुजुर्ग से वीडियो काल के माध्यम से बातचीत के बाद ब्लैकमेलर ने कुछ देर में अश्लील वीडियो तैयार कर उन्हें भेज दी। धमकी दी कि यदि उन्होंने एक लाख रुपये नहीं दिए तो वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर देगा।


इस पर बुजुर्ग ने एक लाख रुपये उसके बताए खाता नंबर पर भेज दिए। इसके बाद आरोपी अलग-अलग नंबरों से कॉल कर उनसे और रुपये की मांग करने लगा। इसके बाद बुजुर्ग ने पूरी घटना अपने बेटे को बताई। बेटे ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया मामले में संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।