Friends’ फेम चैंडलर का निधन, Mathew Perry की बाथ टब में डूबकर हुई मौत
Friends Fame Matthew Perry Death: फेमस सिटकॉम ‘Friends’ में चैंडलर बिंग की भूमिका निभाने वाले अमेरिकी-कैनेडियन एक्टर मैथ्यू पेरी(Mathew Perry) अब इस दुनिया में नहीं रहे। 54 साल की उम्र में मैथ्यू पेरी का निधन हो गया। अभिनेता लॉस एंजिल्स में अपने घर में मृत मिले। खबरों की माने तो मैथ्यू पेरी की मौत हॉट टब में डूबने से हुई है।
.
Mathew Perry ने बतौर चाइल्ड एक्टर की करियर की शुरुआत
मैथ्यू पेरी का जन्म 19 अगस्त 1969 में विलियम्सटाउन में हुआ था। अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत उन्होंने ‘चार्ल्स इन चार्ज’ में बतौर चाइल्ड एक्टर के तौर पर की थी। इसके अलावा उन्होंने ‘बेवर्ली हिल्स 90210’ और ‘ए नाइट इन द लाइफ ऑफ जिमी रियरडन’ में भी अभिनय किया था।
टीवी सिटकॉम ‘Friends’ से मिला फेम
हालांकि उन्हें फेम टीवी सिटकॉम ‘फ्रेंड्स’ से मिली। 22 सितम्बर 1994 को शुरू हुई इस सीरीज में उनके किरदार चैंडलर को काफी पसंद किया गया। इसके अलावा उन्होंने कई फिल्मों में भी अभिनय किया। जिसमें फूल्स रश इन, द होल नाइन यार्ड्स, ऑलमोस्ट हीरोज,द रॉन क्लार्क स्टोरी और 17 अगेन शामिल है।
6 महीने में ही टूटी इंगेजमेंट
फ्रेंड्स फेम मैथ्यू ने शादी नहीं की थी। कुछ साल पहले मौली हर्विट्ज़ से अभिनेता ने इंगेजमेंट की। लेकिन ये इंगेजमेंट ज्यादा नहीं चल पाई। छह महीने बाद ही दोनों की सगाई टूटू गई। मौली हर्विट्ज़ के अलावा उनका नाम लिजी कैपलान से साथ भी सुर्ख़ियों में रहा था।
नशे की लत के लिए करोड़ों किए खर्च
.
एक इंटरव्यू में Mathew Perry ने बताया था की जा वो 14 साल के थे तब से ही उन्हें नशे की लत लग गयी थी। जिसके बाद उन्हें कई बिमारिया हुई। इस नशे की लत से छुटकारा पाने के लिए उन्होंने 9 मिलियन डॉलर यानी 74 करोड़ रूपए खर्च किए।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें


समीक्षा एवम निरक्षण – एडीबी ने यूएसएसडीए के कार्यों पर लगाई गुणवत्ता की मोहर