#Police पुलिस की बाइक जलाने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, कच्ची शराब बना रहे थे तस्कर

ख़बर शेयर करें

काशीपुर में पुलिस की बाइक जलाने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कच्ची शराब बनाने वाले तस्करों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की थी। इस बीच आरोपियों ने पुलिस की बाइक ही जला डाली।

Ad
Ad

.
कच्ची शराब बना रहे थे तस्कर
जानकारी के मुताबिक गढ़ीनेगी चौकी प्रभारी एसआई होशियार सिंह ने तहरीर में बताया कि शुक्रवार को केसरी गणेशपुर के जंगल में कच्ची शराब बनाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर छापा मारा। मौके पर पहुंचकर आरोपी कच्ची शराब बना रहे थे।

पुलिस की बाइक जलाने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध भट्ठी को तोड़ते हुए मौके से उपकरण जब्त कर लिए। पुलिस की टीम जैसे ही वहां से लौटने लगी उन्होंने देखा कि कांस्टेबल नरेंद्र रौतेला और कैलाश काला की बाइक में आरोपियों ने आग के हवाले किया हुआ था।

आरोपियों को किया गिरफ्तार

.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान बलविंदर सिंह, सुखदेव सिंह, गुरचरन सिंह और हरिओम निवासी केसरी गणेशपुर के रूप में हुई है।