#Forest@ Haldwani मिल गई परमिशन, यहाँ मादा तेंदुए को ट्रेंकुलाइज के लिए वन विभाग जूटा, लोगों की उंगली भीड़

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी skt.com

Ad
Ad

रामनगर वन विभाग के अंतर्गत फतेहपुर रेंज के रमणी जसवा गांव में पिछली एक हफ्ते से मादा तेंदुए अपने शावकों के साथ डेरा डाली हुई थी जिससे ग्रामीणों को बाहर निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था लोग अपनी रोजमर्रा के कार्यों को दिन ढलने से पहले पूरा करने को मजबूर हो रहे थे उसके बाद शाम को घरों में दुबक जा रहे थे।

फतेहपुर रेंज के रेंजर के द्वारा पीसीएफ से मादा तेंदुए और उसके बच्चों को पकड़ने के लिए ट्रेंकुलाइज करने की परमिशन मांगी जो कि अब परमिशन मिलने के बाद वन विभाग अन्य रेंजों से भी फोर्स तथा राजस्व विभाग को भी बुलाने के बाद इसको ट्रेंकुलाइज करने के लिए जुड़ गया है इसकी सूचना मिलने के बाद गांव के लोग भी खेतों के पास जुटने लगे हैं।

वन विभाग के डॉक्टरों की टीम भी मौके पर पहुंचने की तैयारी में है यहां पर कांग्रेस नेता तथा पूर्व राज्य मंत्री का फॉर्म है जहां पर इसलिए डेरा डाला हुआ है जो कि गांव के बीच में है पेड़ पर चढ़ने की कई वीडियो वायरल हो चुके हैं तथा उसके शावक खेतों में घूम रहे हैं