#urs #pakistan #rudkee #bhagwat #gita उर्स के लिए पाकिस्तान से रुड़की पहुंच रहा जायरीनों का जत्था, गंगाजल के साथ ही भागवत गीता की जाएगी भेट

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

कलियर शरीफ में उर्स की शुरुआत होने लगी है। जिसमें हिंदुस्तान के कोने-कोने से दरगाह शाबिर साब कलियर के उर्स में जायरीन पहुंच रहे हैं। पडोसी देश पाकिस्तान से भी 110 जायरीन कलियर पहुंचेंगे। पुलिस ओर प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बीच जत्थे को पिरान कलियर के लिए रवाना किया जाएगा।

उर्स के लिए रुड़की पहुंच रहा जायरीनों का जत्था
बक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच प्यार का पैगाम भेजने के उद्देश्य से पाकिस्तान के मंदिरो में 150 करोड़ सनातनी परम्परा को मानने वालों की ओर से पवित्र ग्रन्थ भागवत गीता और गंगाजल भेंट किया जाएगा। जिससे दोनों धर्मो के बीच भाई चारे को बढ़ाया जा सके।

क्या होता है पिरान कलियर उर्स मेला
उत्तराखंड के रुड़की शहर में पिरान कलियर उर्स का आयोजन होता है। मेले का आयोजन रूडकी के समीप ऊपरी गंग नहर के किनारे जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पिरान कलियर गांव में होता है। इस स्थान पर हजरत मखदूम अलाउदीन अहमद ”साबरी” की दरगाह है। यह स्थान हिन्दुओं और मुसलमानों के बीच एकता का सूत्र है।