कुमाऊं द्वार महोत्सव में दूसरे दिन कलाकारों ने बांधा समा, विंदू दारा सिंह कल्पना चौहान जितेंद्र तोमक्याल और ललित मोहन जोशी ने लोगों को कार्यक्रम स्थल में जमे रहने को किया मजबूर देखें वीडियो इंटरव्यू बिंदुदारा सिंह, सुरेश राजन तथा कल्पना चौहान का गीत
हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम
कुमाऊं द्वार महोत्सव के दूसरे दिन कलाकारों ने ऐसा समां बांधा कि लोगों को वहां बैठने के लिए मजबूर होना पड़ा एक से एक गायक कलाकार आए कि उन्होंने वहां पर सुर सुर ताल की ऐसी तान छेड़ी कि लोग समय को ही भूल गए.
दूसरे दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने बिंदु दारा सिंह भाजपा नेता प्रमोद तोलिया समेत विशिष्ट अतिथि रुद्रपुर निवासी प्रिया शर्मा कल्पना चौहान गजेंद्र चौहान जितेंद्र तोमकियाल तथा अन्य कलाकारों के साथ मिलकर दीप जलाकर शुभारंभ किया. दूसरे दिन की मुख्य आकर्षण में से आए फिल्म कलाकार निर्माता-निर्देशक विंदू दारा सिंह रहे बेडू पाको बारो मासा काफल पाको चैता को गुनगुना कर लोगों को हतप्रभ कर दिया.
उसके अलावा मुख्य कलाकारों में जितेंद्र तोमक्याल, कल्पना चौहान ललित मोहन जोशी ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी जिन पर लोग थिरकने को मजबूर हो गए. जितेन तुम क्या लिख दो गानों की शुरुआत में प्रस्तुति दी जिनमें ओ रंगीली बाना होशिया पराना,कल्पना चौहान ने जय बद्री विशाल तू देण है जाये, वो भीना नारायणा भीना जैसे गाने गाकर मंत्रमुग्ध कर दिया.
वह ललित मोहन जोशी ने ओ रंगीली मेरी प्रणा गाकर युवाओं को मंत्रमुग्ध कर दिया इस कार्यक्रम में उत्तराखंड की लोक गायक पवनदीप राजन के पिता एवं न्कुमाऊनी लोक गाय सुरेश राजन ने उत्तराखंड के लोकगीत को जीवंत रखने के लिए ऐसे कार्यक्रमों को आयोजित करने पर बल दिया ताकि ने लोक कलाकारों को मंच मिल सके और कुमाऊनी गीत संगीत बोली भाषा नई पीढ़ी को राशि के रूप में मिल सके.
कार्यक्रम के संयोजक गोविंद और खुशी जोशी ने सभी लोगों को के द्वारा इस कार्यक्रम को इतना सम्मान है सहयोग देने पर आभार व्यक्त किया के अलावा दिन में हुए प्रतियोगिताओं के विजेताओं को 2100, 3100.और 5100,के पुरस्कार दिए गए.
खुशी जोशी व गोविंद दिगारी की सहयोगी महिलाओं ने हर गाने पर थिरक थिरक कर डांस किया. इससे पहले बिंदु दारा सिंह और जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया भाजपा नेता प्रमोद तोलिया का बैच पहना कर स्वागत किया गया.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें