नौ महीने से कर रहे थे इंतजार, घर तक बिजली तो नहीं पहुंची लेकिन पहुंच गया बिल
टिहरी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक व्यक्ति के घर तक बिजली तो पहुंची नहीं लेकिन उसका बिल पहुंच गया।
प्रदेश के टिहरी जिले में ऊर्जा निगम का कारनामा सामने आया है। यहां प्रतापनगर के कोलधार गांव में ऊर्जा निगम ने एक व्यक्ति के घर पर बिजली तो पहुंचाई नहीं लेकिन उसे बिजली का बिल थमा दिया है। बिजली के बिना बिल आने से ग्रामीण अब विभाग के चक्कर काट रहा है।
पिछले साल से अब तक घर में नहीं आई लाइट
प्रतापनगर के कोलधार गांव प्रतापनगर के कोलधार गांव के रहने वाले शूरवीर सिंह ने अपना मकान बनवाया। जिसके बाद उन्होंने अक्टूबर में ऊर्जा निगम में अपने मकान में बिजली का कनेक्शन लगवाने के लिए आवेदन किया था।
जिसके बाद विभाग ने 1600 रूपये की पर्ची काटी। और मकान तक बिजली का खंभा लगाकर तार पहुंचा दी गई। घर पर मीटर भी लगा दिया गया। लेकिन बिजली लाइट नहीं आई। तब से लेकर अब तक घर में लाइच नहीं आई है। लेकिन विभाग ने बिजली का बिल घर भेज दिया है।
कहीं नहीं हो रही सुनवाई
अप्रैल के महीने में भी शूरवीर सिंह अपनी शिकायत लेकर ऊर्जा निगम के कार्यालय पहुंचे थे। लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद से अब तक वो अपनी शिकायत लेकर भटक रहे हैं।
परेशान होकर विभाग के चक्कर काट रहे हैं। उनका कहना है कि पिछले नौ महीने से वो घर में बिजली आने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन बिजली तो नहीं आई लेकिन उसका बिल आ गया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी कहीं सुनवाई भी नहीं हो रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें