Nainital पर्यटकों से हुआ फुल, रेंग-रेंग कर चल रहे वाहन, जाम से लोग परेशान

ख़बर शेयर करें

क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए देशभर से पर्यटक उत्तराखंड आ रहे हैं। उत्तराखंड के पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार हो गए हैं। सरोवर नगरी में पर्यटकों की भीड़ उमड़ने से शहर में पांव रखने की भी जगह नहीं है।

Ad
Ad

नैनीताल पर्यटकों से हुआ गुलजार
क्रिसमस और नए साल के जश्न के पहले नैनीताल सैलानियों से गुलजार हो गया है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गाजियाबाद, मेरठ, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र से पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी है। क्रिसमस से पहले ही नैनीताल फुल हो गया है। पर्यटकों की बढ़ती संख्या से कारोबारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं।

सड़कों पर रेंगते रहे वाहन
सोमवार को क्रिसमस की छुट्टी है जिसने सैलानियों के वीकेंड को खास बना दिया है। इसी के कारण पूरे प्रदेश में पर्यटक आ रहे हैं। कोरोना के बाद पहली बार क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए भारी संख्या में पर्यटक उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। नैनीताल में सैलानियों की भीड़ उमड़ने के कारण सड़कों पर वाहन रेंगते रहे। शनिवार और रविवार दोनों दिन शहर में पर्यटकों को ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ा।

पर्यटकों को अस्थाई पार्किंग स्थलों में जा रहा है रोका
सरोवर नगरी नैनीताल के पर्यटन स्थलों में सैलानियों का जमावड़ा लगा हुआ है। पर्यटक वाहनों का दबाव बढ़ने से शहर में हर तरफ ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है। जिस कारण स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

लगातार वाहनों के प्रवेश से शहर में तल्लीताल, मल्लीताल और मालरोड पर वाहनों की लंबी-लंबी कतार नजर आई। नैनीताल आने वाले उन पर्यटकों को अस्थाई पार्किंग स्थलों में रोका जा रहा है जिन्होंने होटलों में बुकिंग नहीं करवाई है