मैदानी-पहाड़ी विवाद मामले पर अब लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी ने भी कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बता दें मूल निवास – भू कानून समन्वय संघर्ष समिति ने 6 मार्च को स्वाभिमान रैली का आह्वान किया है. जिसके समर्थन में अब नेगी दा भी उतर आए हैं.
लोकगायक नेगी दा ने खोला मंत्री के खिलाफ मोर्चा
मूल निवास-भू कानून समन्वय संघर्ष समिति ने 6 मार्च को पहाड़ी स्वाभिमान रैली का ऐलान किया था. जिसका आयोजन गैरसैंण के रामलीला मैदान में होना है. गढ़ रत्न नेगी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है. जिसमें उन्होंने स्थानीय लोगों से महारैली में जुटने का आह्वान किया है. इसके साथ ही उन्होंने सरकार से मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को अपने पद से बर्खास्त करने की मांग की है.
बता दें 6 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा है. पीएम मोदी के दौरे के दौरान ही महारैली का आयोजन भी होना है. सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी अपने इस दौरे में कई अहम योजनाओं की समीक्षा करेंगे. साथ ही राज्य के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कर सकते हैं