फॉलोअप ममता हत्याकांड- इरादातन हत्या करने की मंशा से ममता पर हुए ताबड़तोड़ प्रहार#killingeffort

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी इसकेटी डॉटकॉम

Ad
Ad

मुखानी थाने के सामने पुलिसकर्मी सुरेंद्र बिष्ट के मकान में उसकी पत्नी ममता बिष्ट की हत्या से पूरी हल्द्वानी दहल गई है. शांत समझे जाने वाले इस ग्रामीण क्षेत्र में दिनदहाड़े घर में घुसकर हत्या करना अपने आप में एक बहुत बड़ा मामला है जो सीधे-सीधे पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है

ममता के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट सामने आ चुकी है इसका अध्ययन करने से यह मालूम होता है कि इसकी हत्या इरादे से की गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह सामने आया है कि उसके सिर पर किसी भाई नुकीले औजार से ताबड़तोड़ प्रहार किए हैं तब तक प्रहार करना नहीं छोड़ा है जब तक वह है बिल्कुल निढाल नहीं हो गई ऐसा नहीं है कि ममता ने संघर्ष नहीं किया होगा ममता ने अपने आप को बचाने के लिए आगे से हाथ किए हो और जिसकी वजह से उसकी एक हाथ की बड़ी हड्डी तथा दूसरे हाथ के अंगूठे पर भी चोट लगी है.

इसके अलावा जिस तरह से किचन में उसकी हत्यारे के साथ संघर्ष हुआ है उससे यह लगता है कि वह पानी लेने के लिए किचन में गई होगी और किचन में ही जाकर हत्यारे ने उस पर पीछे से इसी बीच उसने अपने आप को बचाने के लिए हाथ आगे किया हो और इसी दौरान उसके हाथों पर भी भारी चोट पहुंची है जिसकी वजह से हाथ की बड़ी हड्डी टूटी है साथ ही दूसरे हाथ के अंगूठा भी फ्रैक्चर हुआ है. जिस तरह से घर में जेवर होने के बावजूद और अलमारी पर चाबी भी लगे होने के बाद भी जेवर नहीं ले गया है उससे निश्चित रूप से यह कोई लूट का मामला नहीं है लूट का मामला सिर्फ दिखाने के लिए किया गया है.

हत्यारा अच्छी तरह से ममता को जानता है और ममता भी उसे बड़ी अच्छी तरह से जानती होगी तभी वह उसे पानी पीने के लिए किचन में गई है सूत्रों के अनुसार किचन किचन मैं रखा हुआ पानी का आरो से पानी लीक होता हुआ भी दिखाई दिया है

. हत्यारा इस तरह से तब तक प्रहार कर रहा होगा जब तक वह मर ही न जाए. लेकिन पुलिस अब इसके अलावा नए एंगल से भी सोच सकती है क्योंकि हत्यारे तक पहुंचने के लिए सभी तरह के कोणों से जांच की जाती है.

यह हो सकता है कि ममता की हत्या की किसी के द्वारा कराई भी जा सकती है क्योंकि किसी भी कीमत पर उसे जिंदा नहीं छोड़ना चाहता था इसलिए उसने उसके सिर पर ताबड़तोड़ चार-पांच हमले किए हैं और घाव के निशान भी काफी गहरे हैं इनसे काफी मात्रा में खून बहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट यह भी इशारा करती है कि भारी चोट होने की वजह से और अत्यधिक रक्तस्राव होने से ही ममता की मौत हुई है अगर समय रहते इस संघर्ष का पता चल जाता तो निश्चित रूप से उसे बचाया जा सकता था