उत्तराखंड को मिली पहली महिला मुख्य सचिव, 31 जनवरी को खत्म हो रहा डॉ एसएस संधु का कार्यकाल

ख़बर शेयर करें


उत्तराखंड का नया मुख्य सचिव कौन होगा। इस पर सस्पेंस खत्म हो गया है। प्रदेश को अपनी पहली महिला मुख्य सचिव मिल गई है। बता दें 1988 बैच की आइएएस अधिकारी और अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी उत्तराखंड की नई मुख्य सचिव होंगी।

Ad
Ad


डॉ एसएस संधु का कार्यकाल 31 जनवरी यानी बुधवार को खत्म होने जा रहा है। बता दें इससे पहले 1988 बैच के आईएएस अधिकारी एसएस संधु को सेवानिवृत्ति के बाद पीएमओ की ओर से छह महीने का एक्सटेंशन दिया गया था जो अब 31 जनवरी को पूरा हो रहा है। अब राधा रतूड़ी एसएस संधु का स्थान लेगी।

कौन हैं IAS राधा रतूड़ी
बता दें कि प्रदेश की नई मुख्य सचिव बनने वाली राधा रतूड़ी 1988 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। इससे पहले वह प्रदेश में कई अहम जिम्मेदारियां संभाल चुकी हैं। इसके साथ ही उनके पास मौजूदा समय में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी है