आखिर क्यों देर शाम सीएम से मिलने पहुंचे उत्तराखंड के सांसद,पढ़े खबर

ख़बर शेयर करें

कल देर शाम उत्तराखंड के सांसद सीएम धामी से मिलने पहुंचे। सभी सांसदों ने मुख्यमंत्री आवास में सीएम धामी से मुलाकात की। इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।

Ad
Ad


देर शाम सीएम से मिलने पहुंचे उत्तराखंड के सांसद
देर शाम सीएम पुष्कर सिंह धामी से मिलने उत्तराखंड के सभी सांसद पहुंचे। मुलाकात के दौरान सीएम और प्रदेश के सांसद गणों ने प्रदेश के विकास से सम्बन्धित विभिन्न सम सामयिक विषयों पर चर्चा की।


इस अवसर पर सांसद एवं केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट, सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, तीरथ सिंह रावत, सांसद अजय टम्टा, नरेश बंसल एवं कल्पना सैनी के साथ भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट आदि उपस्थित थे।


पीएम से मुलाकात के बाद सीएम से मिलने पहुंचे सांसद
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों से मुलाकात की थी। जिसमें पीएम ने सभी सांसदों से अपने क्षेत्र में जाकर केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने को कहा था। ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी से मिले निर्देशन के बाद ही सांसद सीएम से मिलने पहुंचे हैं।


2024 के रण के लिए बीजेपी ने शुरू की तैयारी
इस मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि बीजेपी ने 2024 की तैयारी शुरू कर दी है। 2024 के लिए रणनीति बनाने की बीजेपी ने शुरूआत कर दी है। पीएम मोदी ने भी सभी सांसदों से कहा था कि ज्यादा आत्मविश्वास में रहने के बजाए ये समय अपने क्षेत्र में जाकर केंद्र की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का है। माना जा रहा है कि बीजेपी इसी को अमल में लाकर योजना तैयार कर रही है।


2024 की दावेदारी को लेकर भी हुआ मंथन
सांसदों की सीएम धामी के साथ इस मुलाकात में 2024 में दावेदारी को लेकर भी मंथन हुआ। माना जा रहा है कि इस बैठक में कौन कहां से दावेदार होगा इस पर भी चर्चा हुई। इसके साथ ही प्रदेश में विकास के साथ ही कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा हुई।