प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी, आज आवंटित होंगे चुनाव चिह्न

Ad
ख़बर शेयर करें

निकाय चुनाव के सभी प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है. तीन जनवरी को यानी आज सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न दिए जाएंगे.

प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी

2 जनवरी को कई उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लिए थे। इनमें नगर प्रमुख के 25 नाम, पार्षद के 217 नाम, अध्यक्ष नगर परिषद के 51 नाम, सदस्य नगर परिषद के 218 नाम, अध्यक्ष नगर पंचायत के 57 नाम और सदस्य नगर पंचायत के 214 नाम वापस लिए थे. इसके अलावा नगर प्रमुख के 133 नाम और पार्षद के 649 नाम वापस लिए थे तो एक अध्यक्ष नगर परिषद और दो अध्यक्ष नगर पंचायत निर्विरोध निर्वाचित हुए. 14 पार्षद, 20 सदस्य नगर परिषद और 10 सदस्य नगर पंचायत निर्विरोध निर्वाचित हुए थे.

आज आवंटित होंगे चुनाव चिह्न

नाम वापसी के बाद गुरुवार देर शाम तक अंतिम प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगाई थी. निर्दलीय या गैर मान्य पंजीकृत दलों के प्रत्याशियों को आज राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से तय चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे. बता दें निर्वाचन आयोग ने इन प्रत्याशियों के लिए 47 चुनाव चिह्न निर्धारित किए हैं. सुबह से ही मेयर और पार्षद पद के उम्मीदवार चिनाव चिह्न लेने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचने शुरू हो गए थे. चुनाव चिह्न को लेकर सबसे ज्यादा बैचेनी निर्दलीय लड़ रहे उम्मीदवारों में देखने को मिल रही है